Site icon 24 News Update

35 साल पुराने विवाद पर पड़ी मुहर: फील्ड क्लब के नाम हुई 100 करोड़ की जमीन, यूडीए को बड़ा झटका

Advertisements

24 News Updapur. उदयपुर। शहर के सबसे चर्चित भूखंड विवादों में से एक में आखिरकार फैसला आ गया है। सुखाड़िया सर्कल के पास स्थित करीब 35 हजार वर्गफीट के प्रीमियम भूखंड का स्वामित्व गुरुवार को अदालत ने फील्ड क्लब के पक्ष में कर दिया। इस भूखंड की बाजार कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संख्या-2 सागर माथुर ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) को स्पष्ट निर्देश दिया कि वह भूखंड संख्या 173-ए और 173-बी पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करे। साथ ही तीन माह के भीतर इस जमीन का नामांतरण क्लब के नाम दर्ज करने को कहा गया।

35 साल का कानूनी संघर्ष

यह मामला दिसंबर 1990 से अदालत में लंबित था। यह वाद फील्ड क्लब के मानद सचिव और पांच अन्य की ओर से राजस्थान राज्य जरिए जिला कलेक्टर और तत्कालीन नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) के खिलाफ दायर किया गया था। उस समय वरिष्ठ अधिवक्ता फतहसिंह मेहता ने क्लब की ओर से यह याचिका दाखिल की थी। बाद में उनके बेटे अधिवक्ता महेन्द्र मेहता ने इस मामले की पैरवी की।

क्लब की ओर से बताया गया कि सड़क निर्माण के लिए क्लब ने 2232 वर्गफीट जमीन सशर्त रूप से दी थी। समझौते के अनुसार बदले में दूसरी जगह जमीन दी जानी थी। लेकिन बाद में नामांतरण निरस्त कर प्राधिकरण ने पूरी भूमि अपने नाम दर्ज कर ली, जिसके खिलाफ क्लब ने अदालत का रुख किया।

प्रतिष्ठित क्लब की ऐतिहासिक जीत

फील्ड क्लब शहर का एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसका यह भूखंड शहर के सबसे आकर्षक और वाणिज्यिक महत्व वाले क्षेत्रों में आता है। अदालत के इस आदेश को क्लब के लिए बड़ी कानूनी जीत और प्राधिकरण के लिए गंभीर झटका माना जा रहा है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला भविष्य में अन्य विवादित भूमि मामलों के लिए भी नजीर बनेगा।

Exit mobile version