Site icon 24 News Update

उदयपुर साइक्लिंग क्लब के राइडर्स ने जगमगाती साइकिल्स से दीपावली राइड कर बिखेरी रोशनी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर साइकिलिंग क्लब ने उदयपुर शहर में दिपावली नए सिरे से मनाने की शुरूआत की। 20 साइकिलिस्टों ने अपने साइकिल के पहियों , फ्रेम , हेल्मेट पे लाइट की लड़ियां लगा राइड की। सुबह 4.30 बजे अंधेरे में शुरू हुई राइड राजीव गांधी पार्क से शुरू हो चेतक सर्कल रानी रोड हो फतेहपुरा पर पूर्ण हुई। राइड में बच्चे भी शामिल हुए और सभी ने दिवाली के पर्व को धूम धाम से मनाया और प्यार का संदेश दिया। जो भी पहली बार रोशनी से भरी साइकिल्स को देखता रुक कर कैमरे में कैद करना चाहता और साथ में सेल्फी लेता। उदयपुर साइकिलिंग क्लब ने कुछ इस नए तरह से दिवाली के त्यौहार को उदयपुर में अविस्मरणीय बनाया और अगली बार सबसे इस मुहिम का हिस्सा बनने के अपील की और सब को शुभ दिपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर क्लब के नितेश टांक, मुकेश शर्मा, जयंत नानावटी ,छगन माली, गौरव वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शान्तनु साहू, हरीश भाटिया, शरद आचार्य, गौरव राज गुर्जर, शरद जैन, भूपेश श्रीमाली, सहिष्णु, हृदय नानावटी, कविश माली विजेंद्र सिंह, अभिषेक पाटीदार, शूरवीर सिंह शामिल हुए।

Exit mobile version