24 News update उदयपुर। गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के समीजा गांव में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अवैध क्लिनिक पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. दिनेश मीणा ने अचानक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।
छापे के दौरान क्लिनिक से भारी मात्रा में अवैध दवाएं, इंजेक्शन, एंटीबायोटिक, स्टेरॉइड, दर्द निवारक इंजेक्शन, ड्रिप्स तथा प्रतिबंधित शेड्यूल-H श्रेणी की दवाएं बरामद हुईं। कार्रवाई की भनक लगते ही क्लिनिक संचालक मौके से फरार हो गया।
BCMO डॉ. दिनेश मीणा ने सभी बरामद दवाओं को जब्त करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया तथा फरार संचालक के विरुद्ध ओगणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ज्ञात रहे कि उक्त संचालक पूर्व में भी अवैध क्लिनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। जेल से छूटने के बाद भी वह पुनः अवैध रूप से इलाज का धंधा कर रहा था।
क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है।
समीजा गांव में अवैध क्लिनिक सीज, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त

Advertisements
