24 News update गोगुंदा/उदयपुर। गोगुंदा क्षेत्र में एक सरकारी कर्मचारी द्वारा घर में संचालित किए जा रहे अवैध क्लिनिक पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई सायरा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान की गई, जब सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य की टीम को रास्ते में घर में चल रहे क्लिनिक की जानकारी मिली।
डॉ. आदित्य ने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि सायरा में पदस्थापित मेल नर्स जसराज सोलंकी अपने घर में अवैध क्लिनिक चला रहा है। मौके पर जांच में क्लिनिक में बेड लगे हुए मिले और कई मरीज भी मौजूद थे। टीम ने परिसर से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद कीं, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई। इसके अलावा निजी रूप से खरीदी गई दवाइयां भी मिलीं, जिनका मूल्य लगभग दो लाख रुपए बताया गया है। सभी दवाइयों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
सीएमएचओ की इस कार्रवाई में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ. मोहन सिंह धाकड़ और कालू जी व्यास भी मौजूद रहे। जांच के बाद प्रशासन ने क्लिनिक को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया।
जसराज सोलंकी पिछले 25 वर्षों से सायरा में मेल नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत है और उसी दौरान वह घर में निजी क्लिनिक भी संचालित कर रहा था। सीएमएचओ ने इस मामले में बीसीएमओ गोगुंदा को नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि सरकारी दवाइयां किस माध्यम से क्लिनिक तक पहुंचाई जा रही थीं तथा कितने समय से यह अवैध गतिविधि चल रही थी।
मेल नर्स के घर में चल रहा था अवैध क्लिनिक, भर्ती थे मरीज, 2 लाख की दवाइयां भी मिली

Advertisements
