24 News Update उदयपुर। फलासिया थाना क्षेत्र में निजी क्लिनिक पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से हुई मौत के बाद दूसरे दिन हालात सामान्य हो सके। शुक्रवार को प्रशासन की मौजूदगी में मृतक अर्जुनलाल गरासिया के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। समझौते के तहत परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इलाज के दौरान गई जान
आमड़ा गांव निवासी अर्जुनलाल (44) गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ फलासिया बस स्टैंड स्थित शंभू मेडिकल पर दांत का इलाज कराने पहुंचे थे। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन दिया, जिसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और क्लिनिक के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
मृतक के गरीब परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण देर रात तक डटे रहे। बाप पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी दिनेश पांडोर ने भी पीड़ित परिवार का पक्ष रखते हुए डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और परिजनों के लिए उचित मुआवजा व कानूनी कार्रवाई की मांग की।
दवाएं जब्त, डॉक्टर पर मामला दर्ज
सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि शंभू मेडिकल की जांच की गई, जहां से संदिग्ध दवाएं जब्त कर ली गई हैं। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में झोलाछाप और अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की मध्यस्थता के बाद समझौते पर सहमति बनने से मृतक का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
क्लिनिक में गलत इंजेक्शन से मौत, 10 लाख मुआवजे पर थमा विवाद

Advertisements
