उदयपुर। अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना घासा एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक रिसोर्ट में संचालित हो रहे देह व्यापार के नेटवर्क का खुलासा किया है। कार्रवाई में होटल संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से 09 युवतियों व 13 युवकों को अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया गया।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) के सुपरविजन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक आशिमा वासवानी (वृत्त मावली) के नेतृत्व में की गई। थाना घासा के थानाधिकारी करनाराम एवं डीएसटी टीम ने आसूचना के आधार पर रख्यावल स्थित व्हाइट रोज विला एंड रिसोर्ट पर दबिश दी।
रिसोर्ट में योजनाबद्ध तरीके से चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपीगण षड्यंत्रपूर्वक रिसोर्ट में वैश्यावृत्ति करवाने, उससे आजीविका अर्जित करने, ग्राहकों को बुलाने, ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने, बिना लाइसेंस शराब परोसने तथा रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त थे।
कार्रवाई के दौरान कंडोम व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।
इन कानूनों में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पीटा एक्ट, आबकारी अधिनियम एवं ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले का अग्रिम अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त मावली राजेन्द्र सिंह जैन द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
- संजय चौधरी पुत्र रामनिवास
निवासी – श्रीराम अपार्टमेंट, सेक्टर-14, थाना गोवर्धन विलास, उदयपुर
(व्हाइट रोज विला एंड रिसोर्ट, रख्यावल का संचालक) - राहुल साहु उर्फ रोनी पुत्र ख्यालीलाल
निवासी – मीनापाड़ा, धानमंडी, उदयपुर
(डीजे ऑपरेटर, फ्रीलांसर डीजे राहुल रोनी, हीराबाग कॉलोनी) - पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह कितावत
निवासी – ग्राम भीमल, थाना मावली, जिला उदयपुर
हाल – होटल धार विला, उबेश्वरजी रोड, धार चौराहा, थाना नाई
टीम प्रभारी एवं सदस्य
पुलिस थाना घासा टीम:
- सुश्री आशिमा वासवानी, आईपीएस – सहायक पुलिस अधीक्षक, मावली
- श्री करनाराम – थानाधिकारी, घासा
- श्री शीशराम – सहायक उप निरीक्षक
- श्री राजकुमार – हैड कांस्टेबल (2939)
- श्री संजीश शर्मा – हैड कांस्टेबल (1961)
- श्री माधव सिंह – कांस्टेबल (97)
- श्री महेन्द्र सिंह – कांस्टेबल (36)
- श्री विश्वराज सिंह – कांस्टेबल (1415)
- श्रीमती शोभा – महिला कांस्टेबल (1974)
- श्रीमती सविता – महिला कांस्टेबल (1942)
- श्री समयराज – कांस्टेबल (1859)
डीएसटी टीम:
- श्री विक्रम सिंह – सहायक उप निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी
- श्री हितेन्द्र सिंह – हैड कांस्टेबल
- श्री मुकेश कुमार – कांस्टेबल
- श्री वीरेन्द्र – कांस्टेबल
- श्री सुमेर – कांस्टेबल
- श्री सुमित – कांस्टेबल
- श्री कृष्ण कुमार – कांस्टेबल
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.