24 News Update जालोर. रविवार रात आहोर कस्बे में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। परिवार के साथ होटल में डिनर करने पहुंचे एक 9 वर्षीय मासूम की खुले पड़े बिजली के तार से करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी छीनी, बल्कि पहले से सदमे में डूबे परिवार को एक और गहरा घाव दे दिया। घटना जोधपुर रोड स्थित ‘RJ 16 फैमिली रेस्टोरेंट एंड गार्डन’ की है, जहां पर्व जैन अपने परिजनों के साथ डिनर के लिए गया था। होटल के गार्डन में बैठने की व्यवस्था की गई थी, और भोजन के इंतजार के दौरान पर्व खेलने के लिए इधर-उधर घूमने लगा। इस बीच गार्डन में सजावट के लिए लगाए गए बिजली के तारों में से एक खुला तार उसके संपर्क में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लग गया। चीख सुनकर परिवार वाले उसकी ओर दौड़े और तत्काल उसे आहोर के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे सुमेरपुर रेफर कर दिया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पहले पिता, अब बेटा… परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
जानकारी के अनुसार, पर्व के पिता अरविंद जैन आहोर नगर पालिका के वार्ड 13 से पार्षद थे। इसी साल 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। अब बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामला दर्ज, होटल बंद
पर्व के ताऊ राजेंद्र जैन ने होटल संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में होटल की लापरवाही सामने आई है। फिलहाल होटल को बंद कर दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.