24 News update डूंगरपुर: दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्राइवेट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और घायलों को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुबह-सुबह तेज धमाके से गूंजा इलाका
यह हादसा डूंगरपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर बिछीवाड़ा इलाके में सुबह 5 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, बस राजकोट (गुजरात) से उत्तर प्रदेश जा रही थी। हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद भयावह धमाका हुआ और सो रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
नींद में थे यात्री, मौके पर दो की मौत
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि सुबह होने के कारण अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। हादसे में यूपी के श्रावस्ती जिले के गिलौला निवासी गिरजेश कुमार (23) पुत्र बालक राम और भीलवाड़ा के कटेरा निवासी भरत (20) पुत्र धर्माजी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
छह लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
घायलों में शामिल हैं:
🔹 सुरेश पुत्र सुमाजी गुर्जर (मांडल, भीलवाड़ा)
🔹 गोविंद पुत्र डोलाजी पटेल (शिशोद, बिछीवाड़ा, डूंगरपुर)
इसके अलावा चार अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों का इंतजार
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
डूंगरपुर-उदयपुर हाईवे पर बढ़ रहे हादसे
यह डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर हाल के दिनों में हुआ तीसरा बड़ा हादसा है। हाईवे किनारे अनियंत्रित रूप से खड़े ट्रक और बस चालकों की लापरवाही इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है। स्थानीय प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में दो की मौत, छह घायल

Advertisements
