24 न्यूज अपडेट, मुंबई। ‘हेरा फेरी 3’ विवाद: परेश रावल ने लौटाई रकम, अक्षय कुमार की टीम ने भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला
मुंबई। बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 एक नए विवाद में फंस गई है। मशहूर अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से अचानक अलग होने का फैसला लिया, जिससे अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में हड़कंप मच गया। मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया है और अक्षय की टीम ने परेश को लीगल नोटिस भेज दिया है।
एडवांस रकम ब्याज सहित लौटाई
सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म के लिए मिले 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट 15% वार्षिक ब्याज के साथ वापस कर दिया है। उन्होंने टर्म शीट में लिखी शर्तों पर असहमति जताई थी, जिसके तहत उन्हें फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद ही बाकी रकम मिलने वाली थी। परेश की फीस कुल 15 करोड़ रुपए तय हुई थी, लेकिन उन्हें शर्तों के कारण लगभग दो साल तक इंतजार करना पड़ता।
अक्षय कुमार की कानूनी टीम का रुख सख्त
परेश रावल के अचानक अलग होने से अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई का रुख अपनाया है। अक्षय की वकील पूजा तिडके ने कहा कि परेश के इस कदम से फिल्म को वित्तीय और क्रिएटिव नुकसान हुआ है। फिल्म का एक साढ़े तीन मिनट का ट्रेलर सीन भी पहले ही शूट हो चुका था।
पूजा ने बताया, “जनवरी में परेश जी ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ने की पुष्टि की थी और ट्रेलर शूट के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। अब अचानक हटने की सूचना देकर उन्होंने सभी को चौंका दिया है। इस कदम से कलाकारों, क्रू और पूरी फ्रैंचाइज़ी पर असर पड़ा है।”
नोटिस का अभी नहीं दिया जवाब
वकील पूजा तिडके ने बताया कि परेश रावल को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में बड़ी धनराशि खर्च हो चुकी है, और अचानक हुए इस बदलाव से समस्त प्रोडक्शन शेड्यूल अस्त-व्यस्त हो गया है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या परेश रावल फिल्म से जुड़े रहेंगे या कानूनी लड़ाई के बाद भी अलग हो जाएंगे। वहीं, फैंस भी इस उलझन में हैं कि क्या बाबूराव के बिना हेरा फेरी 3 का जादू दोहराया जा सकेगा?
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.