Site icon 24 News Update

अतिवृष्टि से फसलों व पशुधन को भारी नुकसान, कांग्रेस नेता विवेक कटारा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानपूर, भोईयों की पंचोली एवं मटून (खरबडिया) में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश और जलभराव के कारण भारी नुकसान हुआ है। किसानों की खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न होकर सड़ गईं, पशुआहार भी नष्ट हो गया है। कई जगहों पर पशु बहने और डूबने से मौत की सूचना मिली है, जिससे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है।
इस गंभीर परिस्थिति को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता विवेक कटारा ने उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि किसान पहले ही कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और अब फसलें पूरी तरह चौपट हो जाने से उनका हाल बदतर हो गया है। किसान और पशुपालक गहरे आर्थिक संकट में फंसे हैं।
कटारा ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि संबंधित विभागों की टीम तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में जाकर व्यापक सर्वे करवाया जाए, ताकि नुकसान की सही स्थिति का आकलन हो सके। साथ ही प्रभावित किसानों और आम जनता को शीघ्र उचित मुआवजा व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उदयसागर झील पर बनाए गए ओवर फ्लो गेट्स की संख्या बढ़ाने की भी मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव हो सके और जलभराव की समस्या पर काबू पाया जा सके।
विवेक कटारा ने कहा, “सरकार को आपदा प्रभावित किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लेकर तत्काल राहत एवं दीर्घकालिक उपाय सुनिश्चित करने चाहिए।” उन्होंने प्रशासन से जनता की आशाओं पर खरा उतरने की अपील की।

Exit mobile version