Site icon 24 News Update

सागवाड़ा: अतिवृष्टि से 65% से ज्यादा फसलें चौपट, प्रभारी सचिव ने किया दौरा

Advertisements

24 news update डूंगरपुर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. आरुषि मलिक शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचीं और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के साथ सागवाड़ा क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा किया।
प्रभारी सचिव ने वरदा, टामटिया, आतरी और नंदोड गांवों में पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया और किसानों से सीधा संवाद किया। किसानों ने बताया कि लगातार हुई भारी बारिश से उनकी सोयाबीन, उड़द और मक्का की करीब 65 प्रतिशत से अधिक फसलें चौपट हो गई हैं। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
विधायक शंकरलाल डेचा ने किसानों की समस्याओं और नुकसान का विवरण प्रभारी सचिव को अवगत कराया। इस पर डॉ. मलिक ने किसानों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। दौरे के दौरान प्रभारी सचिव ने कलेक्टर और विधायक के साथ टामटिया पीएचसी का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली और चिकित्सा सेवाओं में आ रही कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version