24 News Update उदयपुर। हाथीपोल थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए अनजान लोगों को ठगने वाले वांछित आरोपी अर्पित सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और चेक जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ कर न्यायालय से पीसी रिमांड प्राप्त किया है।
कैसे हुआ खुलासा
मामला 31 अगस्त 2025 का है, जब पुलिस थाना अंबामाता क्षेत्र के निमचखेड़ा, देवाली चौराहा स्थित एक मकान पर छापेमारी कर आरोपी मयंक सिंह रत्नावत को गिरफ्तार किया गया था। वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल कर अनजान ग्राहकों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए फंसाकर ठगी कर रहा था। मौके से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड और कई चेक बरामद किए। इस संबंध में थाना अंबामाता पर धारा 3, 4 राजस्थान सार्वजनिक धूत अध्यादेश 1949, धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं धारा 66(बी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच का जिम्मा थानाधिकारी हाथीपोल को सौंपा गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी (पश्चिम) कैलाश चंद्र के सुपरविजन में हाथीपोल थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मुखबिर की मदद से प्रकरण में वांछित आरोपी अर्पित सिंह चौहान पुत्र विजय सिंह चौहान (आयु 25 वर्ष), निवासी घुएड़, तहसील सिमलवाड़ा, जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी मयंक रत्नावत और अर्पित सिंह चौहान दोनों को पीसी रिमांड पर लेकर ठगी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ठगी के इस गिरोह से जुड़े तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी है।
पुलिस टीम के सदस्य
योगेंद्र कुमार व्यास, थानाधिकारी हाथीपोल
धर्मपाल, कांस्टेबल 2670, थाना हाथीपोल
संतोष, कांस्टेबल 2420, थाना हाथीपोल
हाथीपोल पुलिस की कार्रवाई: ऑनलाइन गेम के जरिए ठगी करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

Advertisements
