Site icon 24 News Update

दुबई से संचालित ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा: प्रतापनगर थाना व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में सात गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में दुबई से संचालित हो रहे एक ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जो भारत में अवैध रूप से लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलवाकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग पांच करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क का खुलासा किया है।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि देबारी क्षेत्र के आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक फ्लैट में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलवाने का काम कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं वृत्ताधिकारी (नगर पूर्व) छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रतापनगर के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फ्लैट नंबर 807 पर दबिश दी।
मौके पर सात युवक विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन, राउटर आदि के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दुबई से संचालित एक ऑनलाइन बेटिंग साइट ROCKYBOOK.COM की मास्टर आईडी लेकर भारत में चार वेबसाइट्स—WWW.R9EXCH.IN, WWW.DIAMONDEXCH99.NOW, WWW.ROCKYBOOK247.COM, और WWW.DURGA247.COM—के जरिए सट्टा खेलवाते हैं। इस नेटवर्क में लोगों से पैसा लगवाया जाता है, और हार-जीत के आधार पर उन्हें लाभ या हानि होती है। आरोपियों द्वारा फर्जी बैंक खाते, सिम कार्ड, एटीएम और अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग करके लोगों को सट्टा खेलवाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की, जिसमें चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, पांच बैंक पासबुक, आठ चेकबुक, एक जियो राउटर, कई चार्जर और नेटवर्क डिवाइस के अलावा एक हिसाब-किताब का रजिस्टर भी शामिल है, जिसमें करीब पांच करोड़ रुपये का लेन-देन दर्ज था। यह पूरा नेटवर्क एक संगठित साइबर सट्टेबाजी गिरोह के रूप में काम कर रहा था, जिसमें ऑनलाइन गेम की आड़ में धोखाधड़ी की जा रही थी।

गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
(1) सचिन जैन (35), निवासी हुडको कॉलोनी, नीमच (मध्यप्रदेश),
(2) नविन पंवार (26), निवासी लाला लाजपतराय कॉलोनी, प्रतापनगर, जोधपुर,
(3) ओमनारायण खटीक (23), निवासी गिलुंड, रेलमगरा, राजसमंद,
(4) कश्यप जैन (29), निवासी घाणेराव, देसुरी, पाली,
(5) अजय खटीक (25), निवासी गिलुंड, रेलमगरा, राजसमंद,
(6) महेश काकड़ (22), निवासी दुदिया, लूणी, जोधपुर,
(7) अभिषेक उर्फ अभि प्रजापत (22), निवासी फोर-जीरो चौराहा, नीमच कैंट, मध्यप्रदेश।
इस कार्रवाई में जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभाई, उनमें डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, सउनि प्रेम कुमार, पर्वत सिंह, विक्रम सिंह (डीएसटी), हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, हितेन्द्र, जगदीश, कांस्टेबल सुमेर, बनवारी लाल, शंकरलाल, हंसराज, सोहन, कमलेश कुमार, राकेश नेहरा और वाहन चालक महावीर सिंह शामिल हैं।

Exit mobile version