24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। साइबर ठगी के खिलाफ जारी ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत डूंगरपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दोवड़ा थाना पुलिस ने बनकोड़ा गांव के पास झाड़ियों के बीच छिपे फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन और 47 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देशभर में लाखों लोगों को लड़कियों की फर्जी तस्वीरें दिखाकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
घेराबंदी कर दबोचा गिरोह
दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनकोड़ा गांव के तालाब किनारे कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ा।
जांच में पाया गया कि आरोपी सोशल मीडिया और वेबसाइट्स जैसे लोकंटो आदि पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को झांसा देते थे। फिर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर उनसे पैसे वसूलते थे। पैसा मिलने के बाद वे नंबर ब्लॉक कर देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में बनकोड़ा निवासी:
- विनोद पाटीदार
- लोकेश पाटीदार
- दिनेश पाटीदार
- दीपक पाटीदार
- डायालाल पाटीदार
- शंकर पाटीदार
- प्रवीण पाटीदार
- पंकज पाटीदार
- मोहित माली
- धनपाल डामोर शामिल हैं।
एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह गिरोह कितने राज्यों में सक्रिय था और अब तक कितने लोगों को शिकार बना चुका है।
देशभर में फैला था नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आरोपी न केवल राजस्थान बल्कि देश के कई हिस्सों में इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को संदेह है कि इनके तार कई राज्यों के साइबर अपराधियों से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। जल्द ही और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

