Site icon 24 News Update

हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा, 11 लाख से ज्यादा बकाया

Advertisements

24 News Udpate नागौर | राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने बकाया राशि के चलते काट दिया है। इसी मकान में पार्टी का दफ्तर भी संचालित होता है। जानकारी के अनुसार, इस मकान के बिजली कनेक्शन पर 11 लाख 61 हजार 545 रुपये का बकाया चल रहा था। बताया गया कि यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। विभाग की ओर से बकाया राशि को लेकर इससे पहले भी कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे। 8 नवंबर 2024 को अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर शहर सहायक अभियंता कार्यालय से दो नोटिस भेजे गए थे। पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल के नाम था, जिसमें बकाया राशि 9 लाख 82 हजार 953 रुपये बताई गई थी। इस नोटिस पर पेन से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम भी बाद में लिखा गया था। नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि 15 दिन में बकाया जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा और अवैध कनेक्शन या बिजली चोरी मिलने पर विजिलेंस की कार्रवाई होगी।
इसी तरह दूसरा नोटिस शंकर लाल पुत्र रामदेव चौधरी के नाम जारी हुआ था। इस नोटिस में भी पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा गया था। इस खाते पर 1 लाख 36 हजार 893 रुपये बकाया बताए गए थे। विभागीय कार्रवाई के बाद अब हनुमान बेनीवाल के घर और पार्टी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर बेनीवाल परिवार या पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Exit mobile version