24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ ऑफिस का आज बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। कारण बताया गया कि सीएमएचओ ऑफिस का बकाया 3.81 लाख रुपए का बिल जमा नहीं हुआ है। आज सुबह बिजली विभाग की टीम पहुंची और कनेक्शन कटते ही हड़कंप मच गया। सारे कामकाज ठप हो गए। जयपुर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि करीब 2 महीने का बिल बकाया था, जो बजट के अभाव में जमा नहीं हो सका। बजट का मामला सीएमएचओ द्वितीय देखते है।ं सयुक्त निदेशक जयपुर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा कि हमने बजट का हवाला देते हुए बिजली कंपनी के संबंधित एईएन को पत्र लिखकर 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन आज टीम आई और कनेक्शन काटकर चली गई। डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हमने इस मामले में निदेशक स्वास्थ्य को अवगत करवा दिया है। कुल मिलाकर टरकाने वाला सरकारी ढर्रा शुरू हो गया है। अफसर चाहते हैं कि इसका ठीकरा उनके माथे नहीं फोडा जाए। लाइट कट होने से कामकाज ठप हो गए। विधानसभा के कुछ सवालों के जवाब पेश करने थे, जिसे तैयार करवाने के लिए स्टाफ को दूसरे मेडिकल विभाग के ऑफिस भेजा गया। लाइसेंसिंग के कई सारे काम रूक गए। लोगों के भी कई काम नहीं हो पाए। बिजली विभाग ने 15 दिन पहले ही नोटिस देकर बिल जमा करवाने के लिए कहा था। उस समय भी बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंच गई थी लेकिन सीएमएचओ ऑफिस की तरफ से बजट का हवाला देकर 15 दिन का समय मांगा था। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं और आखिरकार एक सरकारी ऑफिस ने दूसरे की बत्ती गुल कर ही दी।
हद कर दी आपने :ःः बिजली विभाग ने की सीएमएचओ ऑफिस की बत्ती गुल, 3.81 लाख का बिल बकाया, अफसर ढोल रहे एक दूसरे पर जिम्मेदारी, विधानसभा के सवाल की तैयारियों पर पड़ा असर

Advertisements
