Site icon 24 News Update

उस्ताद करण सिंह पहलवान की परंपरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री भीम राष्ट्रीय व्यामशाला एवं लेक पिछोला हेल्थ सेंटर, चांदपोल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा, परंपरा और उत्साह के साथ मनाया गया। व्यामशाला के शिष्यों ने सर्वप्रथम संस्थापक उस्ताद करण सिंह पहलवान की चरण पादुका की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद व्यामशाला के वर्तमान उस्ताद डॉ. दिलीप सिंह चौहान का गुरु पूजन कर गुरु परंपरा का निर्वहन किया गया।

इस अवसर पर व्यामशाला के पहलवानों द्वारा पारंपरिक कुश्ती का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। गुरु पूर्णिमा पर्व पर व्यामशाला परिसर कुश्ती दंगल की गूंज और जयकारों से जीवंत हो उठा।

कार्यक्रम में मदन दवे पूर्व पार्षद, एजाज मोहम्मद, जाजि मेघवाल, किशन सोनी, उन्नति चौहान, चंद्रप्रकाश खत्री, हितेश सोलंकी, अनाया सोलंकी, अनिल यादव, डॉ. विनोद नायर, कैलाश कुमावत, प्रशांत सिंह चौहान, जयदीप अजमेरा, लखन द्विवेदी, अभिराज, फैजान अगवानी, आरव सुखवाल, दिव्यांश, युवी सोनी, सुरेश अजमेरा, मोहित भट्ट, मितांशु सेन, अनीश, मनीष, अंश सहित लेक पिछोला हेल्थ सेंटर व्यायामशाला के सभी सदस्य पहलवान आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version