24 News Update उदयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 जुलाई को चांदपोल स्थित श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला एवं लेक पिछोला हेल्थ सेंटर में गुरु महोत्सव पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर व्यायामशाला एवं हेल्थ सेंटर के सभी शिष्य अपने संस्थापक पूज्य उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान को नमन करते हुए उनकी चरण पादुका की पूजा अर्चना करेंगे। तत्पश्चात उस्ताद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
महोत्सव के अंतर्गत वर्तमान उस्ताद डॉ. दिलीप सिंह चौहान का भी शिष्यों द्वारा गुरु पूजन कर सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में व्यायामशाला के शिष्य पारंपरिक कुश्ती का प्रदर्शन करेंगे, जिससे युवाओं में खेल भावना व गुरुपरंपरा के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो।
इसके पश्चात व्यायामशाला के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। महोत्सव की जानकारी व्यायामशाला के संचालक एवं वर्तमान उस्ताद डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी में व्यायाम, अनुशासन और गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को स्थापित करना है।
चांदपोल स्थित श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला एवं लेक पिछोला हेल्थ सेंटर में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

Advertisements
