24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। सेवा, स्वास्थ्य और संस्कार को बढ़ावा देने वाली आरसीएम की राष्ट्रव्यापी रूपांतरण यात्रा ने 17 सितम्बर को उदयपुर में जोरदार पड़ाव पूरा किया। किंगडम ऑफ स्पोर्ट्स मैदान, न्यू नव रतन रोड, बेदला में हुए कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत आरसीएम प्राणगीत से हुई, इसके बाद योग सत्र, सेवा गतिविधियाँ, डॉक्यूमेंट्री और आदर्श नागरिक शपथ के जरिए सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया। समापन जागरूकता रैली के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने संस्थापक तिलोकचंद छाबड़ा के जीवन पर आधारित पुस्तक “मनसा वाचा कर्मणा – एक कर्मयोगी की जीवनी” को रेखांकित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने उदयपुर की जबरदस्त प्रतिक्रिया को जन-आधारित आंदोलन की शक्ति बताया। वहीं सीईओ मनोज कुमार ने कहा कि एफएमसीजी से लेकर लाइफस्टाइल तक, आरसीएम के ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद करोड़ों लोगों को सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
यात्रा के इस पड़ाव में महिला अचीवर्स और युवा लीडर्स की प्रेरक कहानियों को भी साझा किया गया। उदयपुर की भागीदारी ने कंपनी के 20 लाख से अधिक एसोसिएट बायर्स के साथ इसके रिश्तों को और मजबूत किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.