24 News update उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन (जेएसजीआईएफ) मेवाड़ रीजन द्वारा आयोजित जेएसजी बॉक्स क्रिकेट लीग 2025 की चमचमाती ट्रॉफी और विशेष टाई का भव्य विमोचन बुधवार को होटल ब्रज, सुखेर में किया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 39 टीमों के कप्तान, ऑनर्स और सहयोगी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन चेयरमैन अरुण मांडोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.सी. मेहता, पूर्व चेयरमैन अनिल नाहर, वरिष्ठ मार्गदर्शक मोहन बोहरा, चेयरमैन इलेक्ट पारस ढेलावत, रीजन सचिव आशुतोष सिसोदिया, PRO शुभम गांधी, ग्रीटिंग्स सचिव शुभम कडमलिया, अद्वितीय ग्रुप चेयरमैन रवि बरोला, स्पोर्ट्स कमेटी प्रोजेक्ट कन्वीनर नितुल चंडालिया, मुकेश मुंडलिया, आलोक पगारिया, निर्मल पोखरना, आनंद पटवा सहित विभिन्न ग्रुप्स के संस्थापक अध्यक्ष, अध्यक्षगण एवं सचिवगण उपस्थित रहे।
20 जून से शुरू होंगे मुकाबले
चेयरमैन अरुण मांडोत ने जानकारी दी कि जेएसजी बॉक्स क्रिकेट लीग के मैच 20, 21 और 22 जून को शाम 6 बजे से फुकेट स्पोर्ट्स एरीना, अर्बन स्क्वायर मॉल के पास आयोजित होंगे।
मैच नॉकआउट सिस्टम पर खेले जाएंगे और विजेता टीमों को लाखों रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
तीन श्रेणियों में होगी प्रतिस्पर्धा
स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन रवि बरोला ने बताया कि 39 टीमों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है:
- पावर प्ले लीग (16 टीमें): इसमें 50 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे।
- लीजेंड लीग (16 टीमें): इसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी शामिल होंगे।
- ग्रेस लीग (7 टीमें): इसमें महिला संगिनी ग्रुप्स की टीमें हिस्सा लेंगी।
लीग मुकाबले 6 ओवर, सेमीफाइनल 8 ओवर और फाइनल मुकाबला 10 ओवर का होगा।
‘मैजिक ओवर’ बनेगा रोमांच का केंद्र
प्रतियोगिता में ‘मैजिक ओवर’ नियम लागू किया गया है, जिसमें महिलाएं ही खेलेंगी और इस ओवर में बनाए गए रन डबल काउंट होंगे। प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 7 नियमित खिलाड़ी और 1 एक्स्ट्रा खिलाड़ी रहेगा।

