Site icon 24 News Update

जैन सोशल ग्रुप ओके निंबाहेड़ा की 2025-27 कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न’

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा। जैन सोशल ग्रुप ष्ओकेष् निंबाहेड़ा की नवीन कार्यकारिणी 2025-27 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार, 18 मई 2025 को पारख हॉल, रतनराज नगर में बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण मंडोत (चेयरमैन, मेवाड़ रीजन, उदयपुर), आर. सी. मेहता (वाइस प्रेसिडेंट, जेएसजीआईएफ इंटरनेशनल) एवं श्यामलाल सिसोदिया (कोषाध्यक्ष, मेवाड़ रीजन, उदयपुर) उपस्थित रहे। मेवाड़ रीजन ग्रुप चेयरमैन अरुण मंडोत ने सूरजमल बक्षी को अध्यक्ष, राजेश जैन (गंगवाल) को सचिव एवं अरुण पोरवाल को कोषाध्यक्ष पद हेतु शपथ दिलाई।
अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ रमेश मेहता, उपाध्यक्ष जेएसजीआईएफ इंटरनेशनल द्वारा दिलाई गई। वहीं नवदंपती सदस्यों को शपथ श्यामलाल सिसोदिया द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शांति चंद्र मेहता ने की। इस अवसर पर मेवाड़ रीजन के ज़ोन कोऑर्डिनेटर अखिलेश जैन, ग्रुप के फाउंडर प्रेसिडेंट अति सुंदर कुदाल, दिलीप गांधी, सुरेश कुदाल, नाथूलाल कदमालिया, हिम्मत सिंह भाणावत, नाथूलाल जारोली सहित सभी दंपती सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।समारोह में ग्रुप सदस्यों को उनकी उपलब्धियों के लिए भी सम्मानित किया गया। अंत में सचिव राजेश जैन ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version