24 News Update उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप (जेएसजी) अनंता द्वारा आयोजित भक्ति संध्या ने शहर में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। जीरा वाला पार्श्वनाथ मंदिर, नवरत्न में रविवार को सम्पन्न इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्युषण पर्व के बाद तपस्वियों के योगदान को याद किया गया और 14 तपस्वियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य गुरुदेव विराग रत्न विजय महाराज के मंगल आशीर्वचन से हुई। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में अच्छे कर्म ही भविष्य की सच्ची पूंजी हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा ने बताया कि सम्मानित तपस्वियों को अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन अध्यक्ष आर. सी. मेहता एवं डायरेक्टर अनिल नाहर ने सम्मानित किया।
भक्ति संध्या में सुर सम्राट राकेश चपलोत और भजन गायिका जीतु ने महावीर स्वामी व पार्श्वनाथ के भजनों से मनमोहक वातावरण बनाया। ‘त्रिशला थारो वीर कठे’, ‘प्रभु आयेंगे आयेंगे’, ‘तपस्वियों तुम्हें नमन नमन’ जैसे गीतों पर भक्त जन झूम उठे।
इस दौरान मेवाड़ रीजन चेयरमैन अरुण मांडोत, आगामी चेयरमैन पारस ढेलावत, सुपर्श्वनाथ मंदिर अध्यक्ष दिनेश चोरड़िया सहित कई गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे। सचिव अरुण कटारिया ने बताया कि यह भक्ति संध्या सामाजिक एकता और आध्यात्मिक उत्थान का संदेश देने वाली रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिल्पा नाहर ने प्रभावी ढंग से किया।
जैन सोशल ग्रुप अनंता ग्रुप की भव्य भक्ति संध्या, 14 तपस्वियों का हुआ विशेष सम्मान

Advertisements
