24 News Update उदयपुर। श्रावण मास की शिवभक्ति में रंगे माहौल के बीच एकलिंगपुरा क्षेत्र रविवार, 3 अगस्त को एक भव्य और विशाल कांवड़ यात्रा का साक्षी बनेगा। श्रद्धा, सेवा और उत्साह का संगम बन चुकी यह यात्रा सुबह 9 बजे श्री जोड़ियाजी बावजी महादेव मंदिर से गंगा आरती के साथ प्रारंभ होगी और प्रातः 10:15 बजे से श्री ललितेश्वर महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा का शुभारंभ होगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और शिवभक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, इस बार की यात्रा विशेष महत्व की है, क्योंकि इसमें प्रयुक्त जल देश के चारधामों से एकत्रित कर लाया गया है, जिससे भगवान ललितेश्वर महादेव का विशेष जलाभिषेक किया जाएगा। श्रद्धालु पैदल कांवड़ लेकर चलेंगे और मंदिर पहुंचकर विधिवत जल अर्पण करेंगे। इस आयोजन में एकलिंगपुरा, मनवाखेड़ा, कलड़वास, रीको कलड़वास, उमरड़ा, झामर कोटड़ा, तितरडी, हिरणमगरी, बिलिया और आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में शिवभक्तों की सहभागिता सुनिश्चित हुई है।
यात्रा मार्ग को भव्य तोरण द्वारों से सजाया गया है और कई स्थानों पर जलसेवा, चिकित्सा सहायता, शीतल पेय, तथा प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रा संयोजक डॉ. परमवीर सिंह डुलावत ने बताया कि इस बार की यात्रा में खास उत्साह देखा जा रहा है। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक हर वर्ग के शिवभक्त तन-मन से आयोजन में जुटे हुए हैं। इस बार विशेष बात यह है कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी कांवड़ यात्रा में भाग ले रही हैं, जिससे वातावरण पूरी तरह शिवमय बन गया है।
आयोजन की सफलता के लिए सामाजिक और राजनीतिक वर्ग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह और मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन समिति के अनुसार, पूरे कार्यक्रम में धर्म, भक्ति और समाजसेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा। कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बन चुकी है। एकलिंगपुरा क्षेत्र की यह पहल, श्रावण मास में जनआस्था और आयोजन क्षमता का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। समस्त शिवभक्तों से आयोजन समिति ने सपरिवार कार्यक्रम में पधारने और पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

