Site icon 24 News Update

एकलिंगपुरा में 3 अगस्त को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा, चारधाम से लाए गंगाजल से होगा अभिषेक 251 कांवड़ियों का लक्ष्य, भगवा टीशर्ट व ब्लैक लोअर रहेगा ड्रेस कोड, समापन पर प्रसादी

Advertisements

24 News Update Udaipur. उदयपुर के एकलिंगपुरा क्षेत्र में इस बार सावन मास के पावन अवसर पर भक्ति व उत्साह का संगम देखने को मिलेगा। आगामी 3 अगस्त, रविवार को यहां एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और इसे लेकर क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बनना शुरू हो गया है। यात्रा संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने जानकारी दी कि यह यात्रा पिछले वर्ष शुरू की गई थी और इस बार इसे और भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस बार चारधाम से लाए गए पवित्र गंगाजल से ललिटेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। यात्रा की तैयारियों के लिए विशेष कार्यालय की स्थापना की गई है, जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं और यात्रा की सफलता के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।

यात्रा मार्ग और आयोजन की रूपरेखा
यात्रा की शुरुआत जोड़ियाजी बावजी महादेव मंदिर से होगी, जहां से कांवड़ में गंगाजल भरकर एकलिंगपुरा गांव स्थित ललिटेश्वर महादेव मंदिर तक ले जाया जाएगा। वहां पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा के समापन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा व शर्मा परिवार, एकलिंगपुरा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहा है। एकलिंगपुरा गांव में यह यात्रा शिवभक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनती जा रही है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
कांवड़ियों का लक्ष्य: 251 कांवड़
ड्रेस कोड: भगवा टीशर्ट और ब्लैक लोवर
विशेष आकर्षण: महादेव की अलग-अलग झांकियों की भव्य सजावट की जाएगी।
समापन पर प्रसादी

Exit mobile version