Site icon 24 News Update

कांवड़ यात्रा में गूंजे बम—बम भोले के जयकारे, उदयसागर चौराहे से निकली भक्ति की अनूठी धारा

Advertisements

सैकड़ों शिवभक्तों ने लिया भाग, गंगाकुंड से लाए जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक

24 News update उदयपुर, 27 जुलाई। सावन के पावन महीने में शिवभक्ति का जनसैलाब रविवार को उदयसागर चौराहे पर देखने को मिला, जब ग्राम पंचायत बिछड़ी और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने भव्य कांवड़ यात्रा निकाली। “बम—बम भोले” के जयकारों से गूंजते वातावरण में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।

यह कांवड़ यात्रा उदयसागर झील के समीप स्थित उदश्याम मंदिर से रवाना होकर उदयसागर चौराहे स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची, जहां सैकड़ों कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा में विशेष बात यह रही कि इसमें महिलाओं और बच्चों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जो श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बनी।

स्थानीय निवासी शंभू सिंह झाला ने बताया कि पिछले वर्ष शुरू हुई यह यात्रा अब एक स्थानीय परंपरा का रूप ले चुकी है। इस वर्ष कांवड़ यात्रा अधिक उत्साह, भव्यता और भक्तिभाव के साथ निकाली गई। श्रद्धालु गंगाकुंड से पवित्र जल लाकर भोलेनाथ को अर्पित करने के उद्देश्य से इस यात्रा में शामिल हुए।

कांवड़ियों की टोली में दूर-दूर से आए शिवभक्त, छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे, जो हाथों में कांवड़ लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते भर श्रद्धालुओं को फलाहार और शीतल जल की सेवा भी स्थानीय निवासियों द्वारा करवाई गई।

यात्रा के समापन पर शिव मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह झाला, भगवान प्रजापत, ओमप्रकाश खटीक, शैलेन्द्र सिंह झाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Exit mobile version