Site icon 24 News Update

पुलिस थाना गोगुन्दा की कार्रवाई, हत्या के प्रयास का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

Advertisements

गोगुन्दा, उदयपुर। 26 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 07.15 बजे दिनेश सेन पिता लक्ष्मीलाल सेन, निवासी गोगुन्दा, काम से लौटते समय बस से उतरते ही शाहनवाज शाह पिता फिरोज शाह, निवासी गोगुन्दा से मामूली कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान आरोपी ने हथियार (चाकू) से जान से मारने की नियत से दिनेश सेन पर हमला किया, जिससे उनके सिर, हाथ और पैरों पर चोटें आईं।

दिनेश सेन को बचाने आए चेतन गांछा पिता किशनलाल गांछा, निवासी गोगुन्दा पर भी आरोपी ने चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें भी चोटें आईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, योगेश गोयल ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

निर्देशों के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा तथा श्री गोपाल चन्देल, वृताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में श्री श्याम सिंह, थानाधिकारी गोगुन्दा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी शाहनवाज शाह को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में है और प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

शाहनवाज शाह पिता फिरोज शाह, निवासी मस्जिद के पास, गोगुन्दा, थाना गोगुन्दा, जिला उदयपुर।

कार्रवाई करने वाली टीम

Exit mobile version