Site icon 24 News Update

गोगुन्दा पुलिस की बड़ी सफलता: छह महीने से फरार हत्या आरोपियों में से 4 गिरफ्तार, 2 नाबालिग डिटेन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। गोगुन्दा थाना पुलिस ने छह माह पुराने हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार वांछित आरोपियों को जंगलों से दबोच लिया, जबकि दो नाबालिगों को डिटेन कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचते फिर रहे आरोपियों पर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई शुक्रवार सुबह की गई।
घटना 15 मई 2025 की है, जब दिपाराम गमेती, लक्ष्मण गमेती समेत परिवारजन मोटरसाइकिल से गोगुन्दा जा रहे थे। रास्ते में 13 लोगों ने घेरकर दिपाराम गमेती और लक्ष्मण गमेती पर तलवारों से हमला कर दिया था। हमले में दिपाराम गमेती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हुआ था।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी गिर्वा गोपाल चंदेल के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह और उनकी टीम इस मामले में लगातार सुराग तलाश रही थी। आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे थे और पुलिस की पकड़ से बचते हुए छह माह से फरार थे।

100 से अधिक स्थानों पर दबिश
पुलिस टीम ने पिछले महीनों में आरोपियों की तलाश में सौ से अधिक स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी हमेशा फरार होने में सफल रहे। गुरुवार को दो नाबालिग सह–अभियुक्तों को पकड़कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया था।
जंगलों में छिपे थे आरोपी
शुक्रवार को कांस्टेबल योगेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी गोगुन्दा–ओगणा के घने जंगलों में छिपे हुए हैं। टीम ने तुरंत दबिश दी और चारों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी
वरदा पिता होना, निवासी नाल फला डामरावास, गोगुन्दा
थावराराम पिता लिम्बा, निवासी नाल फला डामरावास, गोगुन्दा
गणेशलाल पिता मोतीलाल, निवासी नाल फला डामरावास, गोगुन्दा
शंकरलाल पिता खीमाराम, निवासी नाल फला डामरावास, गोगुन्दा
चारों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई में शामिल टीम
श्याम सिंह, थानाधिकारी गोगुन्दा
कांस्टेबल योगेंद्र सैनी (महत्वपूर्ण भूमिका)
कांस्टेबल किशोर
कांस्टेबल सत्यनारायण
कांस्टेबल भूपेंद्र
कांस्टेबल दिपेंद्र

Exit mobile version