24 news Update उदयपुर। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुन्दा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी गोगुन्दा श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
राजवीर कुश्वाह (45), पिता गंगाराम माली, निवासी डगर, पोस्ट बरासो, थाना बरासो, तहसील मेहगांव, जिला भिंड (मध्यप्रदेश), हाल निवासी दुर्गा कॉलोनी, नीमचखेड़ा, देवाली, थाना अंबामाता, जिला उदयपुर।
पुलिस टीम:
श्याम सिंह, थानाधिकारी गोगुन्दा
मोहन सिंह, स.उ.नि.
रघुनाथ, कानि. 1101 (विशेष भूमिका)
प्रदीप कुमार, कानि. 3083 (विशेष भूमिका)
सतीश, कानि. 1313
अजीत सिंह, कानि. 2283\
गोगुन्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
