Site icon 24 News Update

गोगुंदा पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: छह माह से फरार हत्या आरोपी गिरफ्तार, बस स्टैंड से लापता बच्चा मिला

Advertisements

24 News Update उदयपुर. गोगुंदा थाना पुलिस ने बुधवार–गुरुवार को दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ करते हुए एक ओर छह माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड से लापता मिले एक बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाकर सुरक्षित सुपुर्द किया।

छह माह से फरार हत्या का आरोपी पप्पूराम गिरफ्तार
15 मई 2025 को काड़ फला नाल क्षेत्र में दिपाराम, लक्ष्मण और अन्य पर रास्ता रोककर तलवारों से हमला किया गया था। हमले में दिपाराम की मौत हो गई, जबकि लख्माराम उर्फ लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हुआ। इस मामले में पुलिस थाना गोगुंदा में प्रकरण संख्या 222/2025 बीएनएस की धाराओं 126(2), 115(2), 191(2), 191(3), 109(1), 103(1) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल पप्पूराम पिता होमा निवासी नाल फला डामरावास घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था और दूसरे जिलों में मजदूरी कर छिपा हुआ था। पिछले छह महीनों में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 100 से अधिक स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हर बार वह बच निकलता था। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और वृत गिर्वा अधिकारी श्री गोपाल चंदेल के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री श्याम सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
लगातार तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने अन्ततः 19 नवम्बर 2025 को आरोपी पप्पूराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस टीम में शामिल:
श्याम सिंह (थानाधिकारी), हितेश कुमार (उ.नि.–विशेष भूमिका), योगेश्वर सिंह (हेड कांस्टेबल 145–विशेष भूमिका), रामस्वरूप (कांस्टेबल 1274), दीपेंद्र (कांस्टेबल 1391–विशेष भूमिका), योगेंद्र सैन (कांस्टेबल 1080), विरेन्द्र सिंह (कांस्टेबल 877)।

Exit mobile version