24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। दोवड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकेबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है। इस मामले में कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर शाकिर खान और उसकी प्रेमिका जयश्री यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लग्जरी कार में सवार होकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दोवड़ा थाना पुलिस ने मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान एक संदिग्ध लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई।
कार में सवार चालक ने अपना नाम शाकिर (32) पुत्र इश्तियाक खान निवासी फरासवाड़ा, कोतवाली थाना क्षेत्र बताया, जबकि साथ बैठी युवती की पहचान जयश्री (26) पुत्री मोहनलाल यादव निवासी राजपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान शाकिर के कपड़ों में छिपाकर रखी गई 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शाकिर एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से छक्च्ै एक्ट के तहत 5 मामले, आर्म्स एक्ट का 1 मामला, तथा मारपीट के तहत 1 केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि ब्राउन शुगर की खेप कहां से लाई गई थी और इसकी डिलीवरी कहां की जानी थी। पुलिस पूछताछ और नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.