Site icon 24 News Update

बॉयफ्रेंड के लिए बाइक खरीदने की चाहत में गर्लफ्रेंड ने की चोरी, दोनों गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, कांकेर (छत्तीसगढ़)। प्रेम-प्रसंग में पड़े एक जोड़े ने पड़ोसी के घर से 2 लाख रुपए से अधिक की नकदी और जेवरात चुरा लिए। वारदात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गांव के ही करूणा पटेल (22) और ताम्रध्वज विश्वकर्मा (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह बॉयफ्रेंड के लिए बाइक खरीदना चाहती थी, इसलिए चोरी की योजना बनाई।

कैसे हुई वारदात
मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र के डूमरपानी गांव का है। 8 अगस्त को कन्हैया पटेल अपने घर का ताला लगाकर दोपहर में सब्जी बेचने बाजार गया था। रात करीब 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखी दो पेटियों से 95 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। अगले दिन, 9 अगस्त को कन्हैया ने हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि करूणा और ताम्रध्वज 2019 से एक-दूसरे के संपर्क में थे। वारदात के दिन ताम्रध्वज घर के बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि अंदर करूणा पेटियों से कैश और गहने निकाल रही थी। चोरी के बाद कैश ताम्रध्वज को सौंपा गया, जबकि जेवरात उसने अपने पास रख लिए।

बरामद हुआ चोरी का माल
पुलिस ने मंगलवार को दोनों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से सोने का मंगलसूत्र, मराठी माला, कान के टॉप्स, चांदी की करधनी, पायल और नकदी बरामद कर ली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version