Site icon 24 News Update

सूने मकान की थी चोरी, एक और आरोपी पकड़ा, पूर्व में 5 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 20 लाख और 37 तोला सोना बरामद

Advertisements

24 News Update Udaipur. दो साल पहले फ्लेट का ताले तोड़कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले एक और आरोपी को ​सवीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में इसी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जो अभी जेल में हैं। इनसे अब तक कुल 20 लाख रुपए नकद, 37 तोला सोना के जेवरात बरामद किए जा चुके हैं।

थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी गौरव जैन पिता गजेन्द्र जैन निवासी अलीराजपुर मध्यप्रदेश हाल डी गिराधारीपुरा सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कई जगहों पर चोरी का माल खरीदने के मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया कि शातिर नकबजन रमेश उर्फ रम्मू उर्फ रामू ने सोने के जेवरात गौरव जैन को बेचना बताया। जिस पर टीम ने आरोपी गौरव को विशाखापट्टनम के केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इससे 37 तोला सोने के जेवरात बरामद किए है।

परिवार बाहर गया था, पीछे से चोरों ने की चोरी थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी मुकेश पिता मांगीलाल चौधरी निवासी हिरणमगरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया​ कि वह परिवार के साथ रहता है। 20 अप्रैल 2023 को उसकी पत्नी और बच्चे डबोक स्थित धुणीमाता ससुराल में गए हुए थे। वह भी आवश्यक काम के चलते 28 अप्रैल को जयपुर चला गया था।

30 अप्रैल को घर पर दूध देने आने वाले रामलाल पटेल का फोन ​आया कि आपके फ्लेट के गेट का ताला टूटा हुआ है। जिस पर पत्नी दीपिका चौधरी को फोन पर सूचना दी। घर आकर देखा तो मैन गेट और अंदर दोनों रूम के ताले टूट हुए थे। अलमारी में रखे 40 लाख रुपए नकद और 37 तोला सोने के जेवरात गायब थे। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आसपास सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

Exit mobile version