24 News Update डूंगरपुर। दोवड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले नाइट राइडर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी जब्त की हैं। आरोपी शौक मौज-मस्ती के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।
थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि हीरालाल पुत्र कनूलाल कटारा निवासी डोजा तलैया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह फलोज गांव में प्रकाश पुत्र पेमजी पटेल के किराए के मकान में रहता है। 8 अगस्त की रात उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी और अंदर जाकर सो गया। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी राकेश (22) पुत्र गटू ननोमा मीणा निवासी मूंगाणा और गोविंद (20) पुत्र बंशीलाल कटारा निवासी मनपुर फला सुथारिया को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातें स्वीकार कर लीं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन चोरी की बाइक बरामद की हैं। उन्होंने कबूल किया कि फलोज गांव में एक घर के बाहर, कृषि विज्ञान केंद्र और मनपुर से बाइक चोरी की थी।
नाइट राइडर गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक बरामद

Advertisements
