Site icon 24 News Update

हाईवे पर लूट की योजना बना रही गैंग पकड़ाई: दो युवतियां सहित 6 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल-हॉकी स्टिक बरामद

Advertisements

24 News update भीलवाड़ा | 19 जून. गंगापुर थाना पुलिस ने हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों और वाहन चालकों को लूटने की योजना बना रही गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में दो युवतियों सहित कुल 6 बदमाश शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, बेसबॉल का डंडा, हॉकी स्टिक और तीन बाइक बरामद की हैं।

डीएसटी इनपुट पर की गई कार्रवाई

थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर चौधरी होटल के पास रावण मंगरी लिंक रोड के पास झाड़ियों में छिपकर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एएसआई रज्जाक मोहम्मद और जाप्ता मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर सभी 6 आरोपियों को दबोच लिया।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह की महिला सदस्य टॉर्च से इशारा कर वाहन रुकवाती थीं। फिर ड्राइवर को शारीरिक संबंध का लालच देकर सुनसान जगह ले जाती थीं, जहां साथी बदमाश पहले से छिपे होते थे। मौका मिलते ही ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूटपाट और डकैती की जाती थी।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनमोहन सिंह (30) निवासी कोशीथल
  2. केसर जाट (36) निवासी कमुनियों
  3. नारायण शर्मा (24) निवासी पोस्ट ऑफिस कॉलोनी, गंगापुर
  4. कैलाश गुर्जर (19) निवासी चमनपुरा
  5. पायल (21) निवासी पॉसल
  6. संगीता (22) निवासी घरवाना

इनके खिलाफ प्रकरण संख्या 189/2025 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य केसर जाट, कैलाश गुर्जर और मनमोहन सिंह आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ये पूर्व में लूट, मारपीट, चोरी, बलात्कार और हनीट्रैप जैसी वारदातों में शामिल रह चुके हैं।

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थानाधिकारी लीलाधर मालवीय, सउनि रज्जाक मोहम्मद, एएसआई आशीष मिश्रा (साइबर सेल प्रभारी), हेड कांस्टेबल कालूराम धायल (डीएसटी प्रभारी), एफसी असलम, गोपाल लाल, राकेश भंडारी, कन्हैया लाल, पिंटू कुमार, घीसू लाल, कांस्टेबल मुकेश, गोपाल सिंह, सुरेश विश्नोई और महिला कांस्टेबल वर्षा शामिल रहे।

Exit mobile version