Site icon 24 News Update

हाईवे पर लूट की साजिश नाकाम : सविना पुलिस ने संगठित गिरोह के तीन शातिर बदमाश दबोचे, लोडेड पिस्टल व घातक हथियार बरामद

Advertisements

24 news Update उदयपुर। पुलिस थाना सविना ने मंगलवार देर रात हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक संगठित गिरोह के तीन शातिर आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल, दो धारदार चाकू सहित अन्य घातक हथियार जब्त किए हैं। कार्रवाई पुलिस मुख्यालय, जयपुर द्वारा अवैध हथियारों और गैंग्स के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर गठित टीम ने दबोचे बदमाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, पुलिस उप अधीक्षक नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और कांस्टेबल मांगीलाल की पुख्ता सूचना पर टीम बिलिया फांटा—धोल की पाटी मार्ग स्थित अंडरपास पर पहुंची, जहां तीन युवक संदिग्ध अवस्था में अवैध हथियारों के साथ घूमते मिले।
हाईवे पर लूट की तैयारी में थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को रोककर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश पर उन्हें दबोचा गया। पूछताछ में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और एक-दूसरे की ओर देखने लगे, जिस पर संदिग्ध मानते हुए तलाशी ली गई।

तलाशी में मिली लोडेड पिस्टल व चाकू
नीरज उर्फ सल्लू सेन के पास से एक लोडेड पिस्टल पुष्कर उर्फ प्रिंस के पास से धारदार चाकू प्रकाश उर्फ पिंटू उर्फ आतंक के पास से चाकू बरामद हुआ। तीनों को मौके पर ही काबू कर थाना सविना लाया गया और उनके विरुद्ध प्रकरण संख्या 449/25 धारा 111(2), 111(3), 111(4), 312, 313, 3(5) BNS तथा 3/25, 3/25(6), 5/25, 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट, नकबजनी और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। रात्रि में हाईवे पर हथियारों के साथ उनकी मौजूदगी भी इसी मकसद से थी।

गिरफ्तार आरोपी
नीरज उर्फ सल्लू सेन, निवासी गुपड़ी, डबोक — वर्तमान किरायेदार, आदर्श नगर, गारियावास
पुष्कर बुनकर उर्फ प्रिंस, निवासी पटोलिया, आकोला — वर्तमान किरायेदार, आवरी माता कॉलोनी, गारियावास
प्रकाश उर्फ पिंटू उर्फ आतंक, निवासी उमरड़ा फला डांग, थाना हिरणमगरी

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
थानाधिकारी राव अजय सिंह, उप निरीक्षक अजयराज सिंह, उप निरीक्षक लादू, सउनि लालसिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह (977), कांस्टेबल मांगीलाल (1096), कांस्टेबल शिवलाल (2495), छगन (2533), मेहताब सिंह (633), विक्रम सिंह (1959), सतपाल (896), लोकेंद्र सिंह (3120), मुकेश कुमार (3065), सुशील कुमार (788) तथा साइबर सेल के लोकेश रायकवाल शामिल थे।

Exit mobile version