24 News Update उदयपुर। सवीना थाना पुलिस ने दोस्त के विरोधी की हत्या की साजिश रचने वाले वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान हसन खान उर्फ हसु पुत्र गुड्डू निवासी उदयपुर के रूप में हुई है। हसन ने अपने साथी मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।
पहले ही पकड़ा गया था साथी
2 जुलाई 2025 को पुलिस ने सूचना के आधार पर ताहिर अहमद को नेला तालाब के पास दबोचा था। उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पूछताछ में ताहिर ने स्वीकार किया कि उसने ये हथियार अपने साथी हसन खान से खरीदे थे। दोनों मिलकर अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने उस वक्त ताहिर को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि हसन खान फरार हो गया था। अब सवीना पुलिस ने वांटेड बदमाश हसन खान को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

