24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरजपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर जावेद खान उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को सूचना मिली कि जावेद खान अवैध हथियार लेकर रेलवे कॉलोनी के पास घूम रहा है। इस पर डीएसटी और सूरजपोल थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास पिस्टल और कारतूस मिले। पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसने यह हथियार सिकंदर लाला (प्रतापगढ़) से खरीदा था।
कई संगीन मामलों में शामिल
जावेद खान सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इनमें मारपीट, लूट, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा, छेड़छाड़, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस कर रही जांच
आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से आए और किन वारदातों की योजना बना रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के बदमाशों में हड़कंप मच गया है।
उदयपुरः वारदात से पहले हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

Advertisements
