24 News Update बांसवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बांसवाड़ा इकाई ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डूंगरा वन रेंज (मुख्यालय सज्जनगढ़) के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम शांतिलाल चावला और नाका ताम्बेसरा में पदस्थापित वनपाल लाडजी गरासिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों अधिकारी परिवादी से नर्सरी सुधारीकरण और अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के एवज में 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक परिवादी ने शिकायत दी थी कि बिल पास कराने के लिए आरोपीगण 15 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं। सत्यापन के दौरान वनपाल लाडजी गरासिया ने क्षेत्रीय वन अधिकारी शांतिलाल चावला के लिए अग्रिम 20 हजार रुपये लेने पर सहमति जताई। इसके बाद एसीबी उदयपुर रेंज के डीआईजी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरवीजन और एएसपी ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई।
शनिवार को टीम ने आरोपी वनपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस लेन-देन में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम शांतिलाल चावला की भूमिका भी सामने आई, जिसके चलते उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अधिकारियों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एसीबी) स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.