24 News Update उदयपुर . उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के इंटाली गांव में आयोजित इंटाली वालीबॉल धमाल 2025 (संस्करण-15) का खिताब श्रीजी कंप्यूटर की टीम ने अपने नाम कर लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उपविजेता हीना किराणा स्टोर की टीम रही।
दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में इंटाली गांव से ही पाँच टीमों का गठन ऑक्शन के द्वारा किया गया था, जिनमें कुल 43 खिलाड़ियों ने भाग लिया। IVD आयोजकों ने जानकारी दी कि सभी टीमों का गठन स्पॉन्सरशिप मॉडल पर किया गया था। इस दौरान दिव्या एसोसिएट के संपत रजक ने टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सहयोग दिया। अन्य स्पॉन्सर्स में—
महादेव मेडिकल स्टोर से दुर्गेश जनवा
श्रीजी कंप्यूटर से ललित टेलर
चामुंडा दुग्ध डेयरी से अरविंद जनवा
महादेव दुग्ध डेयरी से ललित जनवा
हीना किराणा स्टोर से आदिल हुसैन
ने अपनी-अपनी टीमों को स्पॉन्सर किया।
बरसात के बीच भी टूर्नामेंट का उत्साह खिलाड़ियों और दर्शकों में देखने लायक रहा। स्थानीय खेल मैदान पर गाँव के सैकड़ों लोग जुटे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति ने मैचों को पूरी तरह नियमबद्ध और विधिवत तरीके से सम्पन्न कराया।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीजी कंप्यूटर और हीना किराणा स्टोर आमने-सामने हुईं। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चला, लेकिन निर्णायक मोड़ पर श्रीजी कंप्यूटर ने लगातार दो सेट जीतकर IVD का महामुकाबला अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम के कप्तान और स्पॉन्सर प्रदीप टेलर ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा—”यह जीत पूरी टीम की मेहनत, लगन और आपसी तालमेल का नतीजा है। लगातार पाँच मैच जीतकर हमने खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और यही टीम की सबसे बड़ी ताकत रही।”
आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मकसद गाँव के युवाओं में खेल भावना और एकजुटता को बढ़ावा देना है। साथ ही यह आयोजन आने वाले वर्षों में और बड़े स्तर पर करने की योजना है।
इस दौरान भरत जनवा, ओम प्रकाश सोनी, राकेश सुथार, भवानी शंकर मेनारिया, मनीष आमेटा, कपिल सुथार, नितेश तेली, मोहित टेलर, अंकित पूरी, रमेश प्रजापत, कैलाश पीपाड़ा, शंकर जनवा, ललित टेलर, चंदू आमेटा, कमलेश चौहान, हीरालाल पीपाड़ा, गौतम जनवा सहित ग्रामवासी और खिलाड़ी मौजूद रहे |

