24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा उपखंड जिला मुख्यालय के राजस्थान के वीर शिरोमणि अमर शहीद क्रांतिकारी ठाकुर जोरावर सिंह बारहठ की जयंती को पराक्रम दिवस पर महाविद्यालय एवं त्रिमूर्ति स्मारक देव खेड़ा विद्यालय में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं क्रांतिकारीयो के 24 मार्च को स्वाभिमान दिवस 21 नवंबर को राष्ट्रचिंतन दिवस 23 दिसंबर को शौर्य दिवस 4 दिसंबर को नारी शक्ति वंदन दिवस एवं 12 सितंबर को पराक्रम दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जानकारी के अनुसार बसंत वैष्णव ने बताया कि शाहपुरा क्षेत्र के देव खेड़ा गांव में12 सितंबर1883 को जन्मे क्रांतिकारी जोरावर सिंह बारहट कीआज शुक्रवार को श्री प्रताप सिंह बारहठमहाविद्यालय एवं देव खेड़ा में ठाकुर केसर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय में 143वी जयंती पर क्रांतिकारी एवं शहीदों को याद करते हुए मातृभूमि के जयकारों के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया एवं संस्था के सदस्यों का सम्मान किया गया इस मौके पर वीर रस की कविताओं के साथ वीर गाथाओं का विस्तृत वर्णन मंच के माध्यम से वक्ताओं ने किया एवं दिल्ली में 22 दिसंबर को लॉर्ड होर्डिंग पर बम फेंकने की ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी घटना का स्मरण किया गया कार्यक्रम में कन्हैयालाल धाकड़ सत्यनारायण कुमावत पुष्कर राज मीणा हरमल रेबारी बारह परिवार की सरला कंवरआदि प्रबुद्ध जन मंचासीन रहे कार्यक्रम समाप्त होने पर प्रहलाद संनाढय नामक वरिष्ठ जन ने आक्रोशित होकर कहा कि महाविद्यालय एवं विद्यालय के कर्मचारी सरकार से मोटीतनखा लेने के पश्चात भी ड्यूटी वक्त में कार्यक्रम में बिना अवकाश लिए आए और राष्ट्र एवं विद्यार्थियों की शिक्षा का नुकसान किया जिन्हें समिति के सदस्यों ने समझाइस की कार्यक्रम के इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य बसंत वैष्णव कैलाश जाड़ावत परमेश्वर कुमावत देवीलाल बेरवा हंसराज जाट हरकचंद शर्मा जगदीश पारीक, रामप्रसाद सेन, बसन्त वैष्णव, कैलाश मेहडू, बरदू जाट, माधव दास, हंसराज जाट, कैलाश चारण, मोहन कोली, सत्यानाराण सेन, पवन कुमार बांगड तथा महाविद्यालय परिवार के सदस्य डाॅ. ऋचा अंगिरा, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह मूलचंद खटीक आदि महाविद्यालय के व्याख्याता एवं विद्यार्थी आमजन प्रबुद्ध जन मौजूद रहे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.