24 News Update भीलवाड़ा। अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा टल गया, जब संगम मिल क्षेत्र में एक ट्रेलर चलते-चलते धधक उठा। ट्रेलर में भारी मात्रा में पंखे लदे हुए थे और यह बेंगलुरु (कर्नाटक) से जम्मू (जम्मू-कश्मीर) की ओर जा रहा था। हादसे में ट्रेलर और उसमें भरा सारा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया, हालांकि चालक की सतर्कता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना रायला थाना क्षेत्र की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेलर संगम मिल क्षेत्र से गुजर रहा था, ड्राइवर को अचानक जलते हुए धुएं की बदबू आई और ट्रक से चिंगारियां निकलती दिखाई दीं। खतरा भांपते ही चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में पूरा ट्रेलर आग की लपटों में घिर गया।
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के लगभग एक घंटे बाद दो दमकलें मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेलर और उसमें लदा कीमती माल जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
आग लगने से हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे रायला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया और यातायात बहाल कराया। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेशनल हाईवे 48 पर चलते ट्रेलर में लगी आग, पंखों से भरा ट्रक जलकर राख

Advertisements
