24 न्यूज अपडेट, कोटा। कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे एनएच 27 पर हैंगिंग ब्रिज के पास देर रात एक बजे चलते हुए ट्रक में आग लग गई। कैप्सूल ट्रक चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा था। ट्रक में इंजन के पास शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। थर्मल फैक्ट्री से राख भर कर कैप्सूल ट्रक चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा था। फायर ब्रिगेड अधिकारी राकेश व्यास ने मीडिया से कहा कि नेशनल हाईवे कोटा-उदयपुर हैंगिंग ब्रिज के पास ट्रक में आग लग गई। लपटें देख ड्राइवर ने ट्रक को तत्काल सड़क किनारे लगाया और कंडक्टर सहित ट्रक से बाहर निकल गया। आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरा का पूरा ट्रक जल गया। ट्रक ड्राइवर जसराम यादव और ट्रक कंडक्टर आग लगते ही समय रहते ट्रक से बाहर निकल गए। ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रक में आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर निगम की श्रीनाथपुरम इलाके की फायर ब्रिगेड ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।
राख भर कर चित्तौड़गढ़ जा रहे चलते ट्रक में आग

Advertisements
