Site icon 24 News Update

चलते ट्रेलर का अचानक टायर ब्लास्ट, कुछ ही सेकंड में लग गई आग

Advertisements

रिपोर्ट- अमानत अली

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर में नेशनल हाईवे-27 के डबोक ओवरब्रिज पर एक चलते ट्रेलर में अचानक टायर ब्लास्ट हुआ और कुछ ही सेकंड में आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और कूदकर अपनी जान बचाई। तस्वीरें हैं उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 के डबोक ओवरब्रिज की, जहां आज सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रेलर के पिछले टायर में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा ट्रेलर आग की चपेट में आ गया।“ हमने अचानक एक बड़ा धमाका सुना गया, उसके बाद ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर जान बचाई।“ “आग लगते ही हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।“ “गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले इसी ओवरब्रिज पर एक और ट्रक में आग लगी थी। इस बार की घटना ने हाइवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।“

Exit mobile version