Site icon 24 News Update

सीकर में दो कारों की जोरदार भिड़ंत: एडिशनल बीडीओ सहित तीन की मौत, चार घायल

Advertisements

24 News Update सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने जिलेभर को झकझोर दिया। दादिया थाना क्षेत्र में i20 कार और बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक प्रशासनिक अधिकारी और दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं।
ज़िला परिषद की बैठक से लौटते वक्त हुआ हादसा
घटना के समय नीमकाथाना पंचायत समिति के बीडीओ मानसिंह पूनिया जिला परिषद की बैठक से लौट रहे थे। उनके साथ कार में एडिशनल बीडीओ प्रेम कुमार वर्मा (57), ड्राइवर पंकज, और कर्मचारी अशोक, नरेश व धर्मपाल सवार थे। कार को पंकज चला रहा था। वापसी के रास्ते में उनकी i20 कार की सीधी भिड़ंत एक बोलेरो से हो गई, जिसे बलदेव सैनी (55) चला रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और गाड़ियों के मलबे में कई लोग फंसे रह गए।
मौके पर ही दो की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में एडिशनल बीडीओ प्रेम कुमार वर्मा और बोलेरो चालक बलदेव सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, i20 के चालक पंकज को गंभीर हालत में सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल बीडीओ मानसिंह पूनिया, अशोक, नरेश और धर्मपाल का इलाज सीकर के एसके अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति अभी स्थिर है।
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनास्थल की भयावहता देखकर पुलिस ने तत्काल दो क्रेन मंगवाईं और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Exit mobile version