24 News Update उदयपुर/ऋषभदेव। सपनों से सजी नई नवेली जिंदगी, परिवार के साथ यात्रा और उस पर महज तीन दिन पहले हुई शादी- लेकिन नियति ने ऐसा मोड़ लिया कि खुशी की यात्रा मौत की मंज़िल बन गई। उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित पवन पटेल (30) और उनकी बूआ नैना देवी बेन (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में परिवार की तीन अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
अजमेर दर्शन को निकले थे, सड़क बनी काल
गुजरात के अंकलेश्वर निवासी भरत भाई पटेल का परिवार हाल ही में बेटे पवन की शादी की खुशियां मना रहा था। 30 वर्षीय पवन तीन दिन पहले ही विवाह बंधन में बंधे थे। वे अपनी पत्नी रेश्मा, बूआ नैना देवी, और अन्य परिजनों के साथ तीन कारों के काफिले में अजमेर शरीफ और पुष्कर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। यात्रा ठीक चल रही थी, लेकिन जैसे ही उनकी कार ऋषभदेव क्षेत्र में कल्लाजी मंदिर के पास पहुंची, हाईवे पर अचानक एक जोरदार टक्कर ने सब कुछ तबाह कर दिया। पवन पटेल खुद कार चला रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पिचक गया, बोनट और दरवाजे चिथड़े हो गए। हादसे में पवन और उनकी बूआ नैना की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन महिलाएं दृ कुसुम बेन (52), बीजू बेन (55) और दिशा बेन (20) -गंभीर रूप से घायल हो गईं। कुसुम बेन के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। घायलों को पहले ऋषभदेव हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर सभी को उदयपुर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने पवन और नैना को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, टक्कर का कारण स्पष्ट नहीं
थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि टक्कर किस वाहन से हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान के बाद ही दुर्घटना के कारण की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल दोनों शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे गए हैं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
परिवार में मातम, गांव में सन्नाटा
जिस घर में तीन दिन पहले शादी की शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। पवन की असमय मौत से नवविवाहिता रेश्मा बेसुध है, और पूरे परिवार में गहरा शोक है। अंकलेश्वर से लेकर उदयपुर तक यह खबर जिसने भी सुनी, स्तब्ध रह गया।
गुजरात से अजमेर दर्शन को निकले थे, ऋषभदेव में भीषण हादसा, 2 की मौत, तीन गंभीर घायल

Advertisements
