Site icon 24 News Update

बाप विधायक दिखे सीसीटीवी फुटेज में रिश्वत लेकर जाते हुए, फरार पीए की तलाश में दबिश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है, जिसे एसीबी ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सिद्ध किया है। इस फुटेज में विधायक को रिश्वत लेकर जाते हुए देखा गया है।
वहीं, इस मामले में एसीबी फरार पीए रोहित मीणा की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। एसीबी को रोहित मीणा द्वारा फेंका गया बैग और उसके जीपीएस को रिकवर करने में सफलता मिली है, जिसमें यह रिश्वत रखी हुई थी। एसीबी ने बैग और सीसीटीवी फुटेज को एफएसएल के पास जांच के लिए भेज दिया है।
जगराम और लक्ष्मण मीणा से पूछताछ, नहीं मिली कोई जानकारी
एसीबी ने फरार पीए रोहित मीणा के रिश्तेदार जगराम और लक्ष्मण मीणा से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने इस मामले से जुड़े किसी भी तथ्य को स्वीकारने से इनकार कर दिया है। खासकर, 83 हजार रुपये के बारे में जानकारी नहीं दी, जो 20 लाख रुपये के कुल पैसों में से गायब थे। यह राशि अभी तक कहां है, इसकी जांच की जा रही है।
पीए रोहित मीणा की गिरफ्तारी जल्द
एसीबी के अधिकारियों का दावा है कि वे जल्द ही पीए रोहित मीणा की गिरफ्तारी करने में सफल होंगे, जिससे इस मामले की जांच आगे बढ़ सकेगी। एसीबी ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version