Site icon 24 News Update

6 महीने बाद बड़ी सफलता: विधायक जयकृष्ण पटेल का फरार पीए 20 लाख की रिश्वत कांड में एसीबी के हत्थे चढ़ा

Advertisements

24 News Update जयपुर/बांसवाड़ा। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के फरार पर्सनल असिस्टेंट (पीए) रोहिताश मीणा उर्फ रोहित को आखिरकार 6 महीने बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने पीए की मदद करने वाले उसके साथी राजेश मीणा को भी दबोचा है। दोनों को गुरुवार शाम जयपुर के झालाना इलाके से पकड़ा गया।
एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि 4 मई 2025 को बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। ट्रैप के दौरान विधायक का पीए रोहिताश मीणा बैग में रखे 20 लाख रुपए लेकर मौके से स्कूटी पर फरार हो गया था।
विधायक के चचेरे भाई विजय पटेल ने यह रिश्वत की रकम पीए रोहित को पार्किंग में सौंपी थी, लेकिन एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही वह रुपए लेकर भाग गया। तब से वह लगातार फरार चल रहा था और एसीबी की कई दबिशों के बावजूद हाथ नहीं आ पाया था।
गुरुवार को एसीबी को सूचना मिली कि फरार रोहिताश मीणा झालाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे और उसके सहयोगी राजेश मीणा (निवासी करौली) को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब दोनों से पूछताछ कर रिश्वत की रकम के ठिकाने और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

Exit mobile version