Site icon 24 News Update

फतहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 226 ग्राम अफीम व 555 ग्राम गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फतहनगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अफीम व गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आशिमा वासवानी (आईपीएस), वृत्त मावली के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 11 जनवरी 2026 को प्रताप चौराहा से एसएच-27 पुलिया की ओर आने-जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोका।

पुलिस ने तलाशी के दौरान अभियुक्त आशीष कुमार जाटव पिता मुकेश कुमार, निवासी सलाउटिया, थाना बिजोलिया, जिला भीलवाड़ा, हाल निवासी इंटाली चौराहा, फतहनगर, के कब्जे से 226 ग्राम अफीम एवं 555 ग्राम गांजा बरामद किया।

अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने पर उसके विरुद्ध धारा 8/18 एवं 8/20 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

Exit mobile version