Site icon 24 News Update

डबोक पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध मादक पदार्थ तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

उदयपुर, 18 जनवरी।
उदयपुर जिले के थाना डबोक पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी राकेश, पिता गंगाराम, निवासी जटिया मोहल्ला, सनवाड को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना फतहनगर पर दर्ज प्रकरण संख्या 12/2026 में की गई।

जानकारी के अनुसार, पूर्व में आरोपी आशीष कुमार, पिता मुकेश कुमार, निवासी सलाउटिया, थाना बिजोलिया, भीलवाड़ा को भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर 226 ग्राम अफीम और 555 ग्राम गांजा जब्त किया था। अनुसंधान के दौरान आशीष कुमार ने खुलासा किया कि उक्त मादक पदार्थ उसने राकेश, पिता गंगाराम से प्राप्त किए थे। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई को तेज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त गावली, आशिमा वासवानी आईपीएस की सुपरविजन में थानाधिकारी डबोक हुकमसिंह की टीम ने राकेश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है और प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान चल रहा है।

टीम प्रभारी एवं सदस्य:

पुलिस प्रशासन ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में किसी भी प्रकार की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version