Site icon 24 News Update

राजसमंद में रसोई गैस सिलेंडर फटने से धमाका: मकान की छत उड़ी, दीवारें गिरीं, दो घंटे बाद बुझी आग

Advertisements

24 News Update राजसमंद | राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगाथला पंचायत के मालीखेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गांव की एक केलुपोश रसोई में रखा घरेलू गैस सिलेंडर अचानक आग पकड़ने के बाद जोरदार धमाके से फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि रसोईघर की छत उड़ गई और आसपास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
आग की लपटें और धमाके से मचा हड़कंप
घटना सुबह करीब 9 बजे की है। भैरूजी बावजी मंदिर के पास स्थित 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजी बाई पत्नी मदनलाल धोबी के मकान में यह हादसा हुआ। हादसे के समय राजी बाई खेत में काम कर रही थीं, जिससे उनकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर में अचानक आग लगी और कुछ ही मिनटों में जोरदार धमाका हुआ। आग की लपटें उठने लगीं और पूरा घर धुएं से भर गया।
ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत से आग पर पाया काबू
धमाके की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सिलेंडर के टुकड़े उड़े, रसोई का सामान जलकर राख
धमाके से गैस सिलेंडर के टुकड़े दूर तक उछलकर गिरे। रसोईघर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घर में रखे प्रेस कपड़े, दरवाजा और छत भी पूरी तरह जल गई। अनुमान के अनुसार, इस हादसे में करीब 80 से 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट को बताया गया आग का कारण
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गोगाथला पंचायत के प्रशासक छोगा लाल सालवी और पुलिस अधिकारी असीराम सिंह राजावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने पीड़िता राजी बाई को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता देने की मांग की है। आग बुझाने में अशोक, श्यामलाल वैष्णव, बंशीलाल, डालू, फूलचंद सहित कई मोहल्लेवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Exit mobile version